Diwali Me Aaise Sajaye Apne Ghar Ko ? - CGSTAR.IN

Latest

PROMOTE YOUR DJ SONGS

Friday 25 October 2019

Diwali Me Aaise Sajaye Apne Ghar Ko ?

Diwali Me Aaise Sajaye Apne Ghar Ko
दीवाली पर सजाये ऐसे अपना घर

दीवाली हिन्दु पर्व का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जैसे दीवाली का महीना पास आने लगता है लोग अपने-अपने  घरो को साफ करने मे लग जाते है.. यही नही बाजार से नई नई तस्वरी और सजाने का सामान लेकर घर को सजाने लगते है।
लेकिन कई बार घर को ज्यादा सुंदर बनाने के चक्कर में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि वास्तु के विपरीत स्थितियां बन जाती हैं इसलिए घर को सजाते समय वास्तु का ध्यान भी जरूर रखें।आज मै आपको बताऊंगी दीवाली पर घर को सजाने के लिये तो आइए आपको बताते है दीवाली के त्योहार में अपने घर को सजाते है

1 पहली तरीका
दीवाली के मौके पर बहुत से लोग टीवी और फ्रिज की खरीदारी करते है टीवी और फ्रिज को उत्तर तथा पुरब दिशा की ओर मुख करके लगाइए ड्रॉइंग रूम की भारी सामानों को दक्षिण या पूर्व दिशा की दीवार में सटाकर रखें

2 दूसरा तरीका
जिन लोगो का घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा की ओर है उन्हें मुख्य पर पिरामिड या लछमी गणेश की तस्वीर लगाना चाहिए
आपके घर के मुख्य द्वार पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर होतो उत्तर पूर्व दिशा को विशेष रूप से सजाएं

3 तीसरा तरीका
पानी मे नमक मिला के पूरे घर मे छिड़काव करें,इस तरह के मान्यता है कि नमक वायु से नकारात्मकता को सोख लेता है और घर के भीतर एक सकारात्मक वातावरण सृजित करता है

4 चौथा तरीका
अपने घर के लिए कोई तस्वीर खरीद रहे है तो इन बातों का विशेष ध्यान रखे की पेंटिंग डूबते हुए जहाज, युद्ध, लडाई या उदास माहौल का न हो । उगते हुए सूरज की मुस्कुराते हुए चेहरे की फूलो आदि की पेंटिंग लगाए और ये सब अपने घर के पूर्व दिशा की ओर लगा सकते है

5 पांचवा तरीका
यदि आपके घर मे ओम स्वस्तिक या कोई अन्य सुभ चिन्हित पेंटिंग लगानी होतो उत्तर पूर्व कमरे की पूर्व दीवार इसके लिए उपयुक्त मानी जाती है

तो आप इन सभी तरीको से आप दीवाली की सजावट कर सकते है

No comments:

Post a Comment