Blogger ब्लॉग में Author कैसे जोड़े - CGSTAR.IN

Latest

PROMOTE YOUR DJ SONGS

Saturday 11 January 2020

Blogger ब्लॉग में Author कैसे जोड़े

Blogger ब्लॉग में Author कैसे जोड़े



आप ब्लॉगर पे अपने पोस्ट को पूरी तरह से नियन्त्रण कर सकते है की आपके पोस्ट को किस ने  एडिट और किसने  पढ़ा है . अगर आ अपने पोस्ट को दुसरो को एडिट करने की अनुमति देना चाहते है तो आप निचे दिए गए तरीके को ध्यान से पढ़े और आगे बढे . और दुसरो या अपने जान पहचान वालो को अपने ब्लॉग को एडिट करने के विकल्प को  चालू कर सकते है .

दूसरों को अपने ब्लॉग पोस्ट को कैसे संपादित करने दें



  • Blogger.com पे  Sign in करें  


  • उपर के बाये कोने पे निचे क्लिक करें  .उस ब्लॉग को सलेक्ट करे जिसपे आपको Author जोड़ना चाहते है .


  • बाएँ मेनू में Settings पे क्लिक करें उसके बाद आपको Basic में क्लीक करना है .



  • “Permissions,” में  “Blog Authors” पे जाये और  Add authors पे क्लीक कर  दीजिये 



  • Invite authors पे क्लीक करें 

  • Invitation Accept हो जाने के बाद आपने जिसका भी Email Address डाला होगा वो Author के सूचि में दिखाई देने लगेगा , यदि आप आपने ब्लॉग में और अधिक Author जोड़ना चाहते है तो आप कुल 100 Author जोड़ सकते है 

Author को ब्लॉग से निकाले 


  • Blogger.com पे  Sign in करें  

  • उपर के बाये कोने पे निचे क्लिक .उस ब्लॉग को सलेक्ट करे जिसमें से  Author को निकलना चाहते है

  • बाएँ मेनू में Settings पे क्लिक करें उसके बाद आपको Basic में क्लीक करना है .

  • “Permissions,” में  “Blog Authors” पे जाये और उस सदस्य को चुने जिसे आप अपने ब्लॉग के  authors से निकालना चाहते है 
  • उसके बाद उस सदस्य के नाम के सामने गुणा का चिन्ह पे क्लिक क्र देना है 

  • निकाले गये सदस्य का पिछला पोस्ट ब्लॉग पे दिखाई देगा लेकिन वो पोस्ट में कोई बदलाव नहीं क्र पायेगा 

इसे भी पढ़ें - 

ब्लॉगर ब्लॉग को कैसे डिलीट कैसे करें पूरी जानकारी चित्र के साथ


No comments:

Post a Comment